जर्मनी के स्टटगार्ट में खेले जा रहे बॉस ओपन टेनिस टूर्नामेंट पुरुष डबल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में रोहन बोपन्ना और बेल्जियम के सैंडर जाइल की जोड़ी ने जर्मनी के जैकब श्नाइटेर और मार्क वालनेर को 6-3, 5-7, 11-9 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इससे पहले भारत के श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के मिगुल रेयेस वारेला की जोड़ी फ्रांस के दूसरी वरीयता प्राप्त सादियो दुम्बिया और फेबियन रेबाउल से 7-6, 3-6, 5-10 से हारकर बाहर हो गए हैं।
एक अन्य मुकाबले में युकी भांबरी और अमरीका के रॉबर्ट गैलोवे को प्री क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा। युकी और गैलोवे की जोड़ी को मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस और अमेरिका के आस्टिन क्राइसेक के हाथों 6-7, 6-7 से पराजय मिली।