मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 4, 2025 7:45 पूर्वाह्न | Amritsar | BSF | Indo-Pak Border | Punjab

printer

सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर में भारत-पाक सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

 

सीमा सुरक्षा बल ने कल अमृतसर में भारत-पाक सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि जवानों ने घुसपैठिये की संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद गेहूं की फसल के पीछे छिपकर सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर जा रहा था। बीएसएफ जवानों के चुनौती देने पर वह बाड़ की ओर भागने लगा। घुसपैठिये के संदिग्ध हाव-भाव देखते हुए सैनिकों ने उसे मौके पर ही ढेर कर दिया। हाल के दिनों में यह इस तरह की दूसरी घटना है। पठानकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों ने पिछले सप्‍ताह भी एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था।