ब्रिसबेन के गाबा में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 51 रन बना लिए थे। आज का मैच बारिश के कारण कई बार रोकना पड़ा।
भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम से 394 रन पीछे है। खेल खत्म होने पर केएल राहुल 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए क्रीज पर मौजूद थे।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 445 रन पर आउट हो गई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए और सिराज ने 2 जबकि नितीश रेड्डी और आकाशदीप ने एक-एक विकेट लिया।