मेलबर्न में भारत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं।
जसप्रीत बुमराह ने तीन, आकाश दीप, रवीन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर ने अब तक एक-एक विकेट लिया है। पांच मैच की श्रृंखला में दोनों टीम एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं।