मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 16, 2024 8:01 अपराह्न | बिजनेस कैपसूल

printer

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 80 हजार 717 अंकों पर बंद

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 52 अंक यानि शून्‍य दशमलव शून्‍य छह प्रतिशत की तेजी के साथ 80 हजार सात सौ सत्रह अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 26 अंक यानि शून्‍य दशमलव एक-एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 24 हजार छह सौ 13 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी की एक सौ 56 कंपनियां 52 सप्‍ताह के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंची जबकि 15 में गिरावट दिखाई दी।  

विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए में तीन पैसे की बढ़त दिखाई दी। एक अमेरिकी डॉलर का मूल्‍य 83 रुपए 59 पैसे दर्ज किया गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में वायदा कारोबार के लिए सोना आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इस कीमती धातु का वायदा मूल्‍य अगस्‍त अनुबंध के लिए शून्‍य दशमलव चार-एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 73 हजार सात सौ 74 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज किया गया।

वहीं, सितम्बर अनुबंध के लिए चांदी अंतिम समाचार मिलने तक शून्य दशमलव पांच-सात प्रतिशत की बढोतरी के साथ 93 हजार सौ रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी।

ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर 39 सेंट प्रति बैरल पर थी।

आकाशवाणी समाचार के लिए अम्‍बरीष सक्‍सेना।