अप्रैल 16, 2025 7:41 अपराह्न

printer

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स कारोबार के अंत में तीन सौ नौ अंक बढकर 77 हजार 44 पर बंद हुआ

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स कारोबार के अंत में तीन सौ नौ अंक बढकर 77 हजार 44 पर बंद हुआ। उधर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी-50 एक सौ नौ अंक उछाल के साथ 23 हजार 437 दर्ज हुआ।

 

    अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रुपया 9 पैसे मजबूत होकर 85 रुपए 68 पैसे के स्‍तर पर बंद हुआ।