मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 5, 2025 3:20 अपराह्न

printer

73 हजार 933 पर पहुंँचा बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स

घरेलू शेयर बाजार में आज सुबह के समय बिकवाली देखी गई। बाम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 73 हजार पांच अंक पर खुला था और दिन के कारोबार में नौ सौ अंक की बढ़त हासिल करने के बाद 73 हजार 933 पर पहुंच गया।

 

अंतिम समाचार मिलने तक सेंसेक्‍स छह सौ 66 अंक की तेजी के साथ 73 हजार 658 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी दो सौ 59 अंक ऊपर चढकर 22 हजार 341 पर था।