भारतीय शेयर बाजार आज सपाट बने रहे। कारोबार के शुरुआत में हालांकि थोड़ी बढ़त बनी रही थी लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 35 अंक की गिरावट के साथ 79 हजार 441 पर रहा। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 18 अंक की गिरावट आई और यह 24 हजार 124 पर रहा।
एनएसई निफ्टी में 231 कंपनियों के शेयर आज 52 सप्ताह की ऊंचाई पर रहे, जबकि 15 कंपनियों के शेयर पिछले 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर रहे।
विस्तारित बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक आधा प्रतिशत गिरा, जबकि स्मॉल कैप सपाट बना रहा। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 11 कंपनियों के शेयर फायदे में रहें।