घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे सत्र में गिरावट रही। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 533 अंक गिरा और 79 हजार 389 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 135 अंक की गिरावट रही और यह 24 हजार 205 पर रहा। मिडकैप में मामूल गिरावट रही, जबकि स्मॉल कैप डेढ़ प्रतिशत मजबूत हुआ।
कल एक नवम्बर को बीएसई और एनएसई में मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र होगा। यह विशेष ट्रेडिंग सत्र हर साल दिवाली के मौके पर आयोजित किया जाता है। कल का सत्र शाम छह बजे से सात बजे तक होगा। प्री-ओपन ट्रेडिंग सत्र का समय पौने छह से छह बजे तक होगा।
डॉलर की तुलना में रुपये में आज कोई बदलाव नहीं हुआ। एक डॉलर की कीमत 84 रुपये आठ पैसे रही।
अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में बढोत्तरी हुई है। ब्रेंट क्रूड प्रति बैरल 73 डॉलर पहुंच गया है। जबकि डब्ल्यू टी आई प्रति बैरल 69 डॉलर पर है।
सोने की कीमतों में आज गिरावट रही। दस ग्राम सोने का मूल्य 79 हजार 680 रुपये रहा। वहीं एक किलोग्राम चांदी की कीमत 97 हजार 220 रुपये रही।