मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 13, 2025 6:44 अपराह्न

printer

फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में शुरू हो रहा है 78वांँ कान फिल्म महोत्‍सव

78वांँ कान फिल्म महोत्‍सव आज रात फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में शुरू हो रहा है। बारह दिनों तक चलने वाले इस महोत्‍सव में दुनिया भर के फिल्म निर्माता, अभिनेता और सिनेमा प्रेमी अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की उपलब्धियों का प्रदर्शन करने के लिए साथ आएंगे।

 

इस दौरान सभी श्रेणियों की फिल्मों- जिसमें वृत्तचित्र भी शामिल हैं- का प्रीमियर किया जाएगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और प्रतिष्ठित पाल्मे डी’ सहित कई अन्‍य श्रेणियों में भी विजेताओं को पुरस्‍क़ृत किया जाएगा।

 

    इस बीच, भारत भी इस बार कान फिल्‍महोत्‍सव में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करने की  तैयारी में है। महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की 1970 की क्लासिक फिल्‍म अरण्येर दिन रात्रि‘, फिल्‍मोत्‍सव की क्‍लासिक फिल्‍मों की श्रेणी में प्रदर्शित की जाएगी। निर्देशक नीरज घायवान की दूसरी फीचर फिल्म होमबाउंडको कान 2025 में अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन के लिए चुना गया है।

 

    भारतीय अभिनेता अनुपम खेर निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्‍म ‘तन्वी: द ग्रेट’ के साथ महोत्‍सव में शामिल होने जा रहे हैं। उनकी यह फिल्‍म पहली बार यहां प्रदर्शित की जाएगी। सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ‘ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले’ का भी प्रदर्शन फिल्‍मोत्‍सव में किया जाएगा।

 

 

   फिल्‍मोत्‍सव में अमरीका के जाने माने अभिनेता, निर्माता और निर्देशक, रॉबर्ट डी नीरो को मानद पाल्मे डी’ओर के खिताब से नवाजा जाएगा। फिल्‍म महोत्सव में ‘मिशन: इम्पॉसिबल -द फाइनल रेकनिंग’, स्पाइक ली की हाईएस्ट 2 लोएस्टऔर एरी एस्टर की एडिंगटनसहित कई प्रमुख फिल्में  का प्रीमियर होगा।