अगस्त माह के पहले कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर सूचकांकों में गिरावट का दौर रहा। अमरीकी राष्ट्रपति द्वारा शुल्क लगाए जाने की आशंकाओं के मद्देनजर निवेशक सतर्क रहे। बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स शून्य दशमलव सात प्रतिशत की गिरावट से 586 अंक लुढ़ककर 80 हजार 600 के स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शून्य दशमलव आठ प्रतिशत के नुकसान से 203 अंक लुढ़ककर 24 हजार 565 के स्तर पर दर्ज हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में एक दशमलव चार प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में एक दशमलव छह प्रतिशत गिरावट दर्ज हुई।
सेंसेक्स पैक में 30 में से 24 कम्पनियों के शेयरों में गिरावट रही। गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में सन फार्मा साढ़े चार प्रतिशत, टाटा स्टील तीन प्रतिशत और मारुती दो दशमलव छह प्रतिशत के नुकसान से बंद हुए। मुनाफे वाले शेयरों में ट्रैंट तीन दशमलव दो प्रतिशत, एशियन पेंट्स एक दशमलव चार प्रतिशत और हिन्दुस्तान यूनिलीवर एक दशमलव दो प्रतिशत की बढ़त बनाने में कामयाब रहे।