जनवरी 14, 2025 6:46 अपराह्न

printer

76 हजार 500 के स्‍तर पर बंद हुआ बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स

बम्‍बई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स आज 170 अंक के उछाल से 76 हजार 500 के स्‍तर पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 90 अंक की बढ़त से 23 हजार 526 के स्‍तर पर दर्ज हुआ।

 

       अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज पांच पैसे की गिरावट से 86  रुपये 63 पैसे प्रति डॉलर के स्‍तर पर दर्ज हुआ।