सितम्बर 30, 2024 6:46 अपराह्न | Business Capsule

printer

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 84 हजार 299 पर हुआ बंद

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 1,272 अंक टूटकर 84 हजार 299 पर बंद हुआ वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 368 अंक के घाटे के साथ 25 हजार 810 पर रहा।

 

    विदेशी मुद्रा बाजार में आज रुपया दस पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत 83 रूपये 80 पैसे दर्ज की गई।

 

    अंतिम समाचार मिलने तक भारत में 24 कैरेट सोना 0.25 प्रतिशत गिरकर 75,570 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था।  वहीं, चांदी  0.42 प्रतिशत गिरकर 91,050 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज की गई।

 

    अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड के वायदा भाव 71 डॉलर 69 सेंट प्रति बैरल के आसपास दर्ज हुए। आकाशवाणी समाचार के लिए स्‍पर्श सक्‍सेना।

   

   

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला