बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज लगभग एक प्रतिशत की मजबूती से 769 अंक बढ़कर 81 हजार 721 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक प्रतिशत की बढ़त से 243 अंक उछल कर 24 हजार 853 के स्तर पर बंद हुआ।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 79 पैसे की मजबूत बढ़त से 85 रुपए 21 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर दर्ज हुआ।
सर्राफा बाजार में सोना शून्य दशमलव आठ प्रतिशत की बढ़त से 96 हजार 850 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर रहा। जबकि, चांदी शून्य दशमलव दो प्रतिशत की गिरावट से 97 हजार 880 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर दर्ज हुई।
और, वैश्विक बाजारों में ब्रैंट क्रूड के वायदा भाव लगभग एक प्रतिशत की गिरावट से 63 डॉलर 80 सेंट प्रति बैरल के स्तर पर रहा।