घरेलू बैंचमार्क सूचकांक आज गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 153 अंक यानी 0.19 प्रतिशत के नुकसान के साथ 81 हजार 820 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70 अंक यानि शून्य दशमलव दो प्रतिशत से अधिक फिसलकर 25 हजार 57 पर रहा।
बात करें बी एस ई के मिडकैप और स्मालकैप की तो दोनों ही सूचकांकों में सकारात्मक रुख देखने को मिला। मिडकैप शून्य दशमलव दो प्रतिशत ऊपर और स्मॉलकैप में एक प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।
एन.एस.ई. की 106 कम्पनियों ने अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ और 25 अपने निचले स्तर पर रहीं।