जून 3, 2025 4:22 अपराह्न

printer

80 हजार सात सौ 38 पर बंद हुआ बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक

घरेलू शेयर बाजार आज लगभग सभी क्षेत्रों में बिकवाली के दबाव में मंदी के साथ बंद हुए। बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज छह सौ 36 अंक गिरकर 80 हजार सात सौ 38 पर बंद हुआ।

 

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी एक सौ 74 अंक नीचे 24 हजार पांच सौ 43 पर आ गया।