घरेलू शेयर बाजार आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का संसेक्स 427 अंक यानी शून्य दशमलव पांच तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ 79 हजार 942 अंकों पर बंद हुआ जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 126 अंक यानी शून्य दशमलव पांच एक प्रतिशत गिरकर 24 हजार 341 अंकों पर जा पहुंचा।
बंबई शेयर बाजार के व्यापक बाजार में सकारात्मक माहौल दिखाई दिया। मिडकैप सूचकांक में शून्य दशमलव शून्य चार प्रतिशत और स्मालकैप सूचकांक में डेढ प्रतिशत से अधिक की बढ़त दिखाई दी।
सेंसेक्स की तीस में से 19 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई।