71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। हिंदी फिल्म द ट्वेल्थ फेल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा। आज शाम नई दिल्ली में निर्णायक मंडल के अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर ने बताया कि शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को जवान और द ट्वेल्थ फेल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया जाएगा।
गैर-फीचर फिल्म श्रेणी के निर्णायक मंडल के अध्यक्ष पी. शेषाद्रि ने बताया कि सौम्यजीत घोष दस्तीदार द्वारा निर्देशित “फ्लावरिंग मैन” को सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है। उन्होंने बताया कि पीयूष ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार दिया जाएगा। श्री शेषाद्रि ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र का पुरस्कार गॉड वल्चर एंड ह्यूमन ने जीता है।