मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 22, 2025 9:06 अपराह्न

printer

बोलिविया ने स्वास्थ्य आपातकाल के बीच खसरा और रूबेला के टीके भेजने के लिए भारत सरकार का जताया आभार

बोलिविया के राष्ट्रपति लुइस अल्बर्टो आर्से कैटाकोरा ने खसरा और रूबेला टीके की तीन लाख खुराकें दान करने के लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। राष्ट्रपति आर्से ने इस पहल को देश में बढ़ते स्वास्थ्य आपातकाल के बीच एकजुटता और समय पर समर्थन का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा कि ये टीके एक से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बोलिविया के व्यापक टीकाकरण अभियान को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देंगे। इससे उन्हें देश में चल रहे प्रकोप से बचाने में मदद मिलेगी। बोलिविया ने खसरे के मामलों में अचानक वृद्धि के कारण 23 जून को राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी। भारत सरकार ने आवश्यक सहायक आपूर्ति के साथ टीके भेजकर तुरंत सहायता प्रदान की।