सितम्बर 2, 2024 5:13 अपराह्न | Russian helicopter crash

printer

रूसः एमआई-8 हेलीकॉप्टर-दुर्घटना में मारे गए सभी 22 लोगों के शव मिले

रूस में एमआई-8 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सभी 22 लोगों के शव मिल गए हैं। रूस के सुदूर पूर्व के कामचटका क्षेत्र में 22 लोगों को ले जा रहा यह हेलीकॉप्टर 31 अगस्त को लापता हो गया था।

उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया था।