मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 7, 2024 8:50 अपराह्न | दिल्‍ली भाजपा बैठक

printer

राष्‍ट्रीय राजधानी में लोकसभा की सभी सात सीटों पर भाजपा की जीत अरविंद केजरीवाल के नेतृत्‍व वाली सरकार के कथित भ्रष्‍टाचार के प्रति लोगों की असंतुष्टि का परिचायक- पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता पीयूष गोयल ने कहा है कि पिछले दस वर्षों में किए गए कार्यों के कारण लोगों ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को तीसरे कार्यकाल के लिए जनादेश दिया है। आज दिल्‍ली में प्रदेश भाजपा की कार्यकारी बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने विभिन्‍न योजनाओं को कार्यान्वित करके देश का कायाकल्‍प कर दिया है। कांग्रेस की आलोचना करते हुए श्री गोयल ने कहा कि देश के लोगों ने हाल के चुनावों में विपक्ष को नकार दिया है।

इससे पहले, दिल्‍ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि लोगों ने हाल के चुनावों में राष्‍ट्रीय राजधानी में लोकसभा की सभी सात सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई है। यह जीत अरविंद केजरीवाल की नेतृत्‍व वाली सरकार के कथित भ्रष्‍टाचार के प्रति लोगों की असंतुष्टि का परिचायक है।

बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि बैठक के दौरान एक राजनीतिक प्रस्‍ताव पारित किया गया जिसमें हाल के लोकसभा चुनाव में अपना समर्थन देने के लिए दिल्‍ली के लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया गया।