जून 13, 2025 9:04 अपराह्न

printer

असम से राज्‍यसभा के लिए भाजपा के कणाद पुरकायस्‍थ, असम गण परिषद के बिरेन्‍द्र प्रसाद वैश्‍य को निर्विरोध चुना गया

असम से राज्‍यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के कणाद पुरकायस्‍थ, असम गण परिषद के बिरेन्‍द्र प्रसाद वैश्‍य को निर्विरोध चुन लिया गया है। कणाद पुरकायस्‍थ फिलहाल राज्‍य में भारतीय जनता पार्टी के सचिव है। राज्‍यसभा में असम से कुल सात सदस्‍य हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी के चार सदस्‍य हैं, जबकि उसके सहयोगी असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल- यूपीपीएल का एक-एक सदस्‍य है। शेष सीट निर्दलीय सदस्‍य के पास हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला