राष्ट्रीय राजधानी के 12 वार्डों में हुए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपचुनावों में आज भाजपा ने सात सीटें जीत लीं। आम आदमी पार्टी को तीन सीटें, कांग्रेस और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक को एक-एक सीट पर जीत मिली। चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एमसीडी चुनाव के नतीजे दिल्ली में भाजपा द्वारा किए गए काम को दर्शाते हैं।
उपचुनाव 30 नवंबर को 580 मतदान केंद्रों पर हुए थे, जिसमें 26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवार मैदान में थे।