अक्टूबर 1, 2024 12:40 अपराह्न

printer

झारखण्‍ड विधानसभा चुनाव के लिए तीन अक्‍टूबर को संक्षिप्‍त घोषणा पत्र जारी करेगी भाजपा: हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्‍यमंत्री और झारखण्‍ड में भारतीय जनता पार्टी के सह-चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि पार्टी झारखण्‍ड विधानसभा चुनाव के लिए तीन अक्‍टूबर को संक्षिप्‍त घोषणा पत्र जारी करेगी। रांची में संवाददाताओं से बात करते हुए श्री सरमा ने कहा कि पार्टी का पूर्ण घोषणा पत्र बाद में जारी किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अलग झारखण्‍ड राज्‍य के गठन के उद्देश्‍य को पूरा करने में विफल रही है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्‍य के समग्र विकास के लिए एक रोड मैप तैयार किया है।