मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भाजपा ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा

 

 

भारतीय जनता पार्टी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मुद्दे पर आज कांग्रेस पर निशाना साधा। पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर कथित तौर पर योजनाबद्ध तरीके से देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस हमेशा विदेशी कंपनियों के साथ क्यों खड़ी रहती है।

 

इस बीच, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अमरीका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा सेबी प्रमुख के खिलाफ लगाए गए आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग दोहराई है। श्री रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नये-नये खुलासे सामने आये हैं, ऐसे में यह और भी जरूरी हो गया है कि संयुक्‍त समिति का गठन किया जाना चाहिए।