भारतीय जनता पार्टी ने कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की कड़ी आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने नई दिल्ली में आज कहा कि पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी ने उन्हें धन देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने जिलाधिकारी की पेशकश ठुकरा दी।
श्री पात्रा ने कहा कि लडकी की मौत के बाद उसका शव लेने के लिए उसके माता-पिता को घंटों इंतजार करना पड़ा। प्रवक्ता ने माता-पिता के हवाले से यह भी कहा कि पुलिस ने उनसे उस समय एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा था।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार को इन आरोपों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।