मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2024 5:25 अपराह्न | BJP-Kolkata incident

printer

भाजपा ने कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ दुष्‍कर्म और हत्या मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की कड़ी आलोचना की

भारतीय जनता पार्टी ने कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ दुष्‍कर्म और हत्या मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की कड़ी आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने नई दिल्ली में आज कहा कि पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी ने उन्हें धन देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने जिलाधिकारी की पेशकश ठुकरा दी।

 

श्री पात्रा ने कहा कि लडकी की मौत के बाद उसका शव लेने के लिए उसके माता-पिता को घंटों इंतजार करना पड़ा। प्रवक्ता ने माता-पिता के हवाले से यह भी कहा कि पुलिस ने उनसे उस समय एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा था।

 

उन्‍होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार को इन आरोपों पर स्‍पष्‍टीकरण देना चाहिए।