अगस्त 26, 2024 1:17 अपराह्न

printer

भाजपा ने जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के लिए 15 प्रत्‍याशियों की सूची जारी की

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 15 प्रत्‍याशियों की संशोधित सूची आज जारी की। पार्टी ने पंपोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, राजपोरा से अर्शिद भट्ट, अनंतनाग से एडवोकेट सैयद वजाहत, किश्तवाड़ से शगुन परिहार और डोडा से गजय सिंह राणा को टिकट दिया है। राकेश ठाकुर रामबन से, सलीम भट्ट बनिहाल से और शक्ति राज परिहार डोडा पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 44 प्रत्‍याशियों की सूची जारी की थी, जिसे बाद में   वापस ले लिया गया।

जम्‍मू कश्‍मीर में 18 सितम्‍बर से तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। नब्‍बे सदस्‍यों वाली विधानसभा की मतगणना चार अक्‍तूबर को होगी।