भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक सरकार पर अनुसूचित जाति उप-योजना और जनजाति उप-योजना के कोष को पांच गारंटी लागू करने में हस्तांतरित का आरोप दोहराया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय विधि मंत्री अर्जुन मेघवाल ने आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण कोष का प्रयोग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की चुनाव के दौरान दी गई गारंटियों को पूरा करने में किया गया। उन्होंने कहा कि यह संविधान का उल्लंघन है।
श्री मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने उप-योजनाओं से 14 हजार करोड रूपये स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों के हितों के विरूद्ध काम कर रही है, जो राशि उनके कल्याण में प्रयोग की जानी थी उसे अन्य उद्देश्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है । केन्द्रीय मंत्री ने इस मामले में कडी कार्रवाई की मांग की।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान श्री गांधी ने संविधान के नाम पर लोगों को गुमराह कर कुछ सीट जीती हैं।
इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी है।