भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन आज से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के जमीनी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे। श्री नबीन कल दुर्गापुर में राज्य कोर टीम की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें संगठनात्मक रणनीति, राजनीतिक रोडमैप और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी।
इसके बाद वे पूर्वी बर्धमान के चित्रालय मेला मैदान में आयोजित बर्धमान बिभाग कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। वहीं, दोपहर बाद वे रानीगंज में आसनसोल जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वे संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और जिला स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।