मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 3, 2025 8:22 अपराह्न

printer

भाजपा-सांसदों ने राज्यसभा-सभापति जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति पर अपमानजनक-टिप्पणी के लिए सोनिया गांधी के खिलाफ संसदीय-विशेषाधिकार हनन का नोटिस सौंपा

भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने आज राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ संसदीय विशेषाधिकार हनन का नोटिस सौंपा।

 

नोटिस में कहा गया कि श्रीमती गांधी का बयान स्थापित नियमों और आचरण तथा संसदीय नैतिकता और शिष्टाचार के अनुरूप नहीं है। सांसदों ने राज्यसभा के सभापति से मामले का संज्ञान लेने और श्रीमती गांधी के खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई का आग्रह किया है।

 

भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि पार्टी सांसदों ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी सौंपा।

 

उन्होंने कहा कि श्री पप्‍पू यादव की यह टिप्पणी संसदीय परंपराओं और आचरण का उल्लंघन है।