दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार की लापरवाही को शहर में बारिश के कारण हो रहे जलभराव का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के बडे नाले और दिल्ली नगर निगम के छोटे नालियों की सफाई नहीं होने के कारण अलग-अलग इलाकों में जलभराव हो रहा है। श्री बिधूडी ने कहा कि दिल्ली सरकार का कोई मंत्री या एमसीडी की महापौर का अब बारिश के कारण हो रहे जलभराव पर कोई बयान या निर्देश भी नहीं आता है। क्योंकि वे जानते हैं कि उनकी अकर्मण्यता के कारण ही दिल्ली डूब रही है।