मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 23, 2025 9:24 अपराह्न

printer

भाजपा-विधायक कंँवर लाल मीना को राजस्थान विधानसभा से अयोग्य घोषित किया गया

भाजपा विधायक कंवर लाल मीना को राजस्थान विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। श्री मीना बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। मनोहरथाना अदालत में मीना के आत्मसमर्पण के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने यह निर्णय लिया। विधानसभा सचिवालय द्वारा आज औपचारिक अधिसूचना जारी की गई।

 

यह निर्णय सरपंच चुनाव से संबंधित 2005 के एक मामले के कारण किया गया है, जिसमें मीना पर तत्कालीन उपखंड अधिकारी को पिस्तौल से धमकाने का आरोप था। न्यायालय ने उन्हें तीन साल के कारावास की सजा सुनाई थी।

 

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उनकी अपील खारिज किए जाने के बाद मीना ने मनोहरथाना न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला