हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक कल होगी। बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है और ये दोनों बैठक में मौजूद रहेंगे।
इस बीच, चंडीगढ़ में हरियाणा निवास में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के लिए एक बैठक की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा में भरोस जताने के लिए हरियाणा के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों पर विश्वास व्यक्त किया है।
भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बदोली ने संवाददाताओं से कहा कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के वरिष्ठ नेता तथा समाज के विभिन्न तबकों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
श्री बदोली ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को पंचकुला के शालीमार मैदान में संपन्न होगा।