भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावडे ने नालासोपोर मामले में कथित आधारहीन आरोप लगाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के विरूद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया।
श्री तावडे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि इस मामले में उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया है लेकिन सच्चाई यह है कि चुनाव आयोग और पुलिस जांच में कथित पांच करोड रूपये बरामद नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस की निचले स्तर की राजनीति और राष्ट्र को भ्रमित करने का हताशापूर्ण प्रयास उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा मजबूती से सच्चाई और जनता के भरोसे के साथ खडी है।