नवम्बर 22, 2025 8:05 अपराह्न | BJP criticises West Bengal govt over SIR exercise

printer

भाजपा ने एसआईआर अभ्यास को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की

भारतीय जनता पार्टी ने विशेष गहन पुनरीक्षण-एस आई आर के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस प्रक्रिया से इसलिए डर रही हैं क्योंकि तृणमूल कांग्रेस का वोट बैंक घुसपैठियों पर आधारित है।
श्री भाटिया ने कहा कि यह अभ्यास 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संवैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत चल रहा है और इसका उद्देश्य वास्तविक मतदाताओं की पहचान करना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का संकल्प है कि सरकार का चयन केवल भारतीय नागरिक करेंगे, घुसपैठिए नहीं।
भाजपा प्रवक्ता ने तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की संस्कृत भाषा से संबंधित टिप्पणी की भी आलोचना की। श्री भाटिया ने कहा कि डीएमके नेता यह भूल गए हैं कि संस्कृत भाषा भारतीय शास्त्रों की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री मोदी विकास और अखंडता को बढ़ावा देने वाली सकारात्मक राजनीति के माध्यम से एकता के प्रतीक बन गए हैं, वहीं श्री स्टालिन कथित तौर पर अराजकता और विभाजन के पर्याय बन गए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला