मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 20, 2024 2:14 अपराह्न

printer

भाजपा ने बिटक्‍वाइन के अवैध इस्‍तेमाल में कथित संलिप्‍तता के लिए नाना पटोले और सुप्रिया सुले की आलोचना की

 
 
भारतीय जनता पार्टी ने आज चुनावों में धन उपलब्‍ध कराने के लिए बिटक्‍वाइन का अवैध तरीके से इस्‍तेमाल करने में कथित संलिप्‍तता के लिए महाराष्‍ट्र कांग्रेस के अध्‍यक्ष नाना पटोले और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की नेता सुप्रिया सुले की फिर आलोचना की है। नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में पार्टी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने इस मामले में जांच की मांग की। उन्‍होंने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और उनसे इस मुद्दे पर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने को कहा। श्री पात्रा ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावों में उनके विरूद्ध विपक्षी नेताओं की साजिश के आरोपों को खारिज किया। भाजपा नेता ने कहा कि मीडिया की खबरों के अनुसार लगभग 235 करोड़ रूपये के इस घोटाले में महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेता शामिल हैं। 
 
वहीं, भाजपा द्वारा लगाये गये बिटक्‍वाइन घोटाले के आरोपों को श्री पटोले और सुप्रिया सुले ने खारिज किया है।