अक्टूबर 22, 2024 1:32 अपराह्न

printer

बिगड़ती वायु गुणवत्ता के लिए भाजपा ने दिल्ली सरकार की आलोचना की

दिल्‍ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार की आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज एक बार फिर दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक कुछ इलाकों में 400 से अधिक अंकों के साथ बेहद खतरनाक स्तर को पार कर गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।