भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर का कथित रूप से अपमान करने के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की आलोचना की है। विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज नई दिल्ली में कहा कि समाजवादी पार्टी ने एक पोस्टर में आधा चेहरा बाबा साहेब और आधा चेहरा अखिलेश यादव का दिखाया है जो डॉ. आंबेडकर का अपमान है। भाजपा ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख इसके जरिए दलित समुदाय के लोगों के वोट पाने की कोशिश कर रहे है।
श्री मेघवाल ने कहा कि 1952 के आम चुनाव और 1953 के उपचुनाव में डॉ. आंबेडकर की हार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार थी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन होने के नाते दलित समुदाय अखिलेश यादव को कैसे समर्थन दे सकता है।
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनज़र संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की विपक्ष की मांग के सवाल पर श्री मेघवाल ने कहा कि उन्हें इस संबंध में पत्र मिला है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की संसदीय कार्य समिति इस पर चर्चा करेगी।
इससे पहले, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था।