अक्टूबर 21, 2024 7:59 अपराह्न

printer

भाजपा ने दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्‍मेदार ठहराया

भाजपा ने दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्‍मेदार ठहराया है। भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष श्री वीरेन्‍द्र सचदेवा ने आज नई दिल्‍ली स्थित कर्तव्‍य पथ पर प्रदूषण का जायजा लेते हुए कहा कि इस साफ सुथरे कर्तव्यपथ क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण का दोष दिल्‍ली सरकार किस पर डालेगी।

 

श्री सचदेवा ने आरोप लगाया मुख्‍यमंत्री आतिशी के नेतृत्‍व में दिल्ली सरकार प्रदूषण का अंत करने में अब तक नाकामयाब रही है। श्री सचदेवा ने यमुना प्रदूषण को लेकर भी चिंता व्‍यक्‍त की।

 

उन्होंने कहा कि यमुना में बने सफेद फॉग बता रहे हैं कि आज यमुना अपने बदतर स्थिति में है और सरकार जल प्रदूषण को लेकर अभी तक कोई भी ठोस योजना नहीं बना पाई है।