बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधा है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि पुनरीक्षण की यह पूरी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के संवैधानिक अधिकार क्षेत्र में आती है।
श्री भाटिया ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी ने राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में एक कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने दोनों नेताओं से इस मुद्दे पर माफ़ी मांगने की भी मांग की।
श्री भाटिया ने कांग्रेस की भी आलोचना की और दावा किया कि कर्नाटक की जनता उसकी सरकार में परेशान है और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तथा उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार को इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता सुशासन चाहती है, लेकिन दोनों नेताओं की रुचि केवल सत्ता पर काबिज रहने में है।