मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 1, 2024 9:06 अपराह्न

printer

भाजपा ने कांग्रेस-आलाकमान से लोगों को भ्रमित करने के लिए माफी माँगने को कहा

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस लोगों को भ्रमित करने के लिए झूठे वायदे कर रही है। पार्टी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्‍यक्ष मलिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी से माफी माँगने को कहा है।

 

भाजपा ने श्री खरगे के उस बयान का हवाला दिया है, जिसमें उन्‍होंने कांग्रेस को केवल वही वायदे करने की सलाह दी है, जिन्‍हें आर्थिक रूप से पूरा किया जा सके।

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने आज नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने पहली बार माना है कि वह लोगों को भ्रमित कर रही है।

 

उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्‍व वाली सरकारों को लोगों को दी गई गारंटियों को पूरा करने में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है।

 

श्री प्रसाद ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 1971 के चुनाव के दौरान दिये गए गरीबी हटाओ के स्‍लोगन का उल्‍लेख करते हुए कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि झूठे वायदे कर मतदाताओं को मूर्ख बनाने का उसका पुराना इतिहास है।

 

    उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के विपरीत भारतीय जनता पार्टी केवल ऐसे वायदे करती है, जिन्‍हें आर्थिक रूप से पूरा किया जा सके। श्री प्रसाद ने कहा कि चाहे 11 करोड किसानों को हर वर्ष छह हजार रुपये देने का वायदा हो या 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज देने का वायदा, भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा किया है।