भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक सरकार पर अल्पसंख्यकों के लिए समर्पित बजटीय आवंटन में तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया है। आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता अनिल एंटनी ने लोक निर्माण अनुबंधों में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान को लेकर कांग्रेस की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि इस समुदाय के लिए कोटा डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान के खिलाफ है। श्री एंटनी ने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या राज्य में अल्पसंख्यकों का मतलब केवल एक समुदाय है।
उन्होंने राज्य सरकार से अपने फैसले को वापस लेने की भी मांग की।