भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने 26/11 के आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं की और बाहरी दबावों के आगे झुक गई। नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के हाल के बयानों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उस समय की यूपीए सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी थी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने बाहरी ताकतों को देश हित के मामलों में हस्तक्षेप करने की अनुमति देकर सुरक्षा से समझौता किया। भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विदेशों में देश की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया। श्री भाटिया ने भारत के विकास पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस नेता की आलोचना की।