नवम्बर 12, 2024 5:49 अपराह्न

printer

जैव ईंधन मिश्रण से भारत को आयात खर्च पर हो सकती है 91 हजार करोड़ रुपये की बचतः हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि जैव ईंधन मिश्रण से भारत को आयात खर्च पर 91 हजार करोड़ रुपये की बचत हो सकती है, जिससे कृषि क्षेत्र को लाभ होगा। बेंगलुरु में 27वें ऊर्जा प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत जैव ईंधन मिश्रण में विश्व में दूसरे स्थान पर है और अगले वर्ष तक 20 प्रतिशत जैव ईंधन मिश्रण लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

 

    श्री पुरी ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय रिफाइनरियों के हरित ऊर्जा की ओर बढ़ने से देश अपने हरित हाइड्रोजन लक्ष्यों की ओर प्रगति कर रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत की ऊर्जा मांग  वर्ष 2047 तक दो दशमलव पांच गुना बढ़ने की उम्मीद है।

 

    सेंटर फॉर हाई टेक्नोलॉजी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी सम्मेलन में एक हजार दो सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 60 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए और 23 प्रदर्शक नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे।