भारत के शीर्ष बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कल मुंबई में सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक प्रतियोगिता में तथ्य सचदेव को 860-170 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। आडवाणी ने अपने पहले ग्रुप मैच में दबदबा कायम करने के लिए 300 से अधिक ब्रेक बनाए। अन्य मैचों में ऋषभ ठक्कर ने हितेश कोटवानी को 495-313 से और रोहन जंबूसरिया ने अनुराग बागरी को 611-294 से हराया।
Site Admin | अप्रैल 30, 2025 6:45 पूर्वाह्न
बिलियर्ड्स: पंकज आडवाणी ने सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक प्रतियोगिता में तथ्य सचदेव को 860-170 से हराया
