मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2025 6:45 पूर्वाह्न

printer

बिलियर्ड्स: पंकज आडवाणी ने सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक प्रतियोगिता में तथ्य सचदेव को 860-170 से हराया

भारत के शीर्ष बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कल मुंबई में सीसीआई बिलियर्ड्स क्लासिक प्रतियोगिता में तथ्य सचदेव को 860-170 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। आडवाणी ने अपने पहले ग्रुप मैच में दबदबा कायम करने के लिए 300 से अधिक ब्रेक बनाए। अन्य मैचों में ऋषभ ठक्कर ने हितेश कोटवानी को 495-313 से और रोहन जंबूसरिया ने अनुराग बागरी को 611-294 से हराया।