तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने विधानसभा के बजट सत्र में तेलंगाना कौशल विश्वविद्यालय स्थापना से जुडे बिल को पेश करने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। हैदराबाद में स्थापित किये जाने वाले इस कौशल विश्वविद्यालय में पहले वर्ष में दो हजार छात्रों को दाखिला दिया जायेगा। विश्वविद्यालय में 17 पाठ्यक्रम चलाये जायेगें और प्रतिवर्ष 20 हजार छात्र प्रशिक्षित किये जायेगें। मुख्यमंत्री ने यह बात अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कही। कौशल विश्वविद्यालय इसी वर्ष शुरू करने की योजना है। उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क भी बैठक में मौजूद थे। अधिकारिक विज्ञाप्ति में कहा गया है कि डिग्री पाठ्यक्रमों की अवधि तीन से चार वर्ष, डिप्लोमा पाठ्यक्रम एक वर्ष और प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम तीन से चार महीने की अवधि के होंगे। छह क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मुहैया कराने वाले पाठ्यक्रमों से शुरूआत की जायेगा। प्रत्येक पाठ्यक्रम को संबंधित क्षेत्र की कंपनी के साथ जोडा जायेगा और राज्य सरकार इस बारे में संबंधित कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन करेगी।
Site Admin | जुलाई 20, 2024 1:34 अपराह्न | Bill for University | Telangana Skills University
तेलंगाना कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जल्द पेश होगा बिल
