माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने नवाचार में वैश्विक अग्रणी के रूप में भारत की सराहना की है और कहा कि इसके अग्रणी समाधानों में ग्लोबल साउथ में लाखों लोगों के जीवन को लाभ पहुँचाने की क्षमता है।
सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, गेट्स ने विकसित भारत 2047 की दिशा में भारत की यात्रा में उसके साथ साझेदारी जारी रखने की आशा व्यक्त की।
इस कार्यक्रम में वाशिंगटन और सिएटल शहर की सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर बिल गेट्स फाउंडेशन में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति, कला और व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया।