बिहार के पहले ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का आज पटना जिले के बिहटा में शुभारंभ किया गया। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसका उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि दोनों सुविधाओं की शुरुआत होना राज्य के लिए बड़ी बात है इससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
पटना जोन के सीमा शुल्क विभाग के मुख्य आयुक्त अजय सक्सेना ने कहा कि कई प्रमुख बंदरगाहों से जुड़े रहने के कारण बिहार के उत्पाद बाहर भेजने में आसानी होगी।
वहीं, दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक जयंत चौधरी ने कहा कि बेहतर रेल कनेक्टिविटी के कारण इस सुविधा से आने वाले दिनों में व्यापार काफी तेजी से बढेगा और रोजगार के बड़ी संख्या में अवसर सृजित होंगे।