बिहार में डेयरी उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आज 48 लाख रुपये से अधिक मूल्य के घी, गुलाब जामुन और मखाना की तीन खेप अमेरिका और कनाडा के लिए रवाना की गईं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से इस खेप को रवाना किया।
आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए पशुपालन और मत्स्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर एन. विजया लक्ष्मी ने कहा कि आज का दिन सुधा ब्रांड के तहत कारोबार करने वाली दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के परिसंघ के लिए बड़ा दिन है।