अक्टूबर 10, 2024 2:53 अपराह्न | Bihar Sand mining

printer

बिहार: प्रदेश में 15अक्टूर से बालू खनन की शुरुआत होगी

बिहार: प्रदेश में पंद्रह अक्टूर से बालू खनन की शुरुआत होगी। उपमुख्यमंत्री सह खान और भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये हैं। श्री सिन्हा ने बालू खनन की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश में सभी बालू घाटों की ड्रोन से निगरानी होगी। उन्होंने कहा कि खनन को लेकर सभी घाटों और जिला कार्यालयों में बैनर लगाया जाएगा। साथ ही जिन घाटों की बंदोवस्ती नहीं की गयी है। वहां, भी सूचना चस्पा की जाएगी। अवैध खनन की सूचना देने वाले लोगों की गोपनीयता को बरकरार रखते हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा।